यूपी में असिस्टेंट टीचर पद के लिए 69000 वैकेंसी निकाली गई
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड असिस्टेंट टीचर के पदों पर 69000 भर्ती के लिए जानकारी(Notification) जारी की है|
योग्यता(यूपी में असिस्टेंट टीचर पद के लिए )
- मान्यता प्राप्त स्नातक डिग्री के साथ 2 साल बीटीसी/डी एल एड या 2 साल का बीटीसी या B.ed डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
- उम्मीदवार का सीटेट(CTET)( कक्षा 1 से 5) उत्तीर्ण होना जरूरी है या अगर आप यूपी टेट(UPTET) का परीक्षा पास किए हैं तो भी इस फॉर्म को भर सकते हैं।
आयु सीमा
- इस पोस्ट के लिए आप की उम्र 21 से 40 वर्ष तक होना चाहिए।
महत्वपूर्ण तिथि
- अधिसूचना जारी होने का Date : 06-12-2018
- फॉर्म भरना शुरू होगा : 06-12-2018
- Online फॉर्म का अंतिम दिनांक :12-12-2018
- UP Assistant Teacher Exam Date 2019: 06-01-2019
- Admit card Download: 10 days before exam
- Result Date : 22-01-2019
आवेदन शुल्क:
- For SC/ST : 400/-
- For General/OBC : 600/-
वेतन(Pay Scale) Pay Scale – ₹ 9300-34800Grade Pay – ₹ 4200
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन वैकल्पिक प्रश्नों(Objective question) पर आधारित लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार 20 दिसंबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट जहां से इस जॉब की जानकारी दी गई है। उस लिंक पर जाना होगा वह लिंक को नीचे में दिया गया है। लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा इस फॉर्म में आपका रजिस्ट्रेशन होगा जिसमें आपको अपने बारे में और अपने शिक्षा के बारे में, प्रशिक्षण के बारे में जानकारी देना होगा जैसे दसवीं कक्षा के बारे में ,बारहवीं कक्षा के बारे में, स्नातक के बारे में और आपने जो प्रशिक्षण लिया है इसके लिए उसका जानकारी भरना होगा ।
महत्वपूर्ण लिंक
- Download Official notification : http://atrexam.upsdc.gov.in/EDUMANUAL/2019/PRESS_RELEASE_ATR_19.pdf
- Apply online : http://atrexam.upsdc.gov.in/registration.aspx