About रेलवे NTPC 2019 Vacancy: एनटीपीसी(NTPC) का मतलब होता है नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी, एनटीपीसी कैटेगरी में रेलवे ने इस साल यानी कि 2019 में लगभग 35000 वैकेंसी निकाली है अगर आप रेलवे की एनटीपीसी पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं या फिर इस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको  एग्जाम देने से पहले इसका सिलेबस जानना बहुत जरूरी है । तो इस ब्लॉग में हम आपसे RRB NTPC SYLLABUS को बताने वाले हैं ताकि आप अच्छे से अपनी तैयारी कर सकें और इस जॉब को हासिल कर सके-

रेलवे NTPC Total Exams:(रेलवे NTPC SYLLABUS and Imp Books)

आरआरबी एनटीपीसी की चयन प्रक्रिया में बहुत सारे एग्जाम आपको देने पड़ेंगे तो एक एक  करके  हम आपको पूरी जानकारी दे रहे हैं कि कौन कौन से एग्जाम किसको किसको देना है और कब देना है और कौन से एग्जाम आपको नहीं देना होगा सबसे पहला जो एग्जाम होगा-

CBT-1 :

यह सभी candidates को देना होगा अगर आप cbt1 को पास करते हैं तो उसके बाद आपको CBT-2 देना होगा

CBT-2 :

अगर आप CBT-1 को पास कर लिए हैं तो आपको अगला स्टेज यानी कि CBT-2  देने का मौका मिलेगा अगर आप इसमें अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो यह मार्क्स आपका फाइनल सिलेक्शन में सीधा ऐड कर दिया जाएगा इसका मतलब CBT-1 का मार्क्स आपका फाइनल सिलेक्शन में ऐड नहीं  होगा अगर आप अच्छा स्कोर करना चाहते हैं तो आपको CBT-2 में यानी कि मैन एग्जाम में उसको बढ़िया करना पड़ेगा ताकि लास्ट में आपको कोई दिक्कत नहीं हो इसलिए CBT-2 को मैन एग्जाम भी बोला जाता है आप इसे मेंस(Mains) बोल सकते हैं रेलवे NTPC SYLLABUS and Imp Books

CABT (Computer Aptitude Test) :

यह  एग्जाम सभी कैंडिडेट को नहीं देना होगा अगर आपने फॉर्म भरते समय स्टेशन मास्टर(Station master) या फिर ट्रेफिक असिस्टेंट(Traffic Assistant) की पोस्ट को चुना होगा तभी आपको इस एग्जाम को देना होगा इस एग्जाम में आपको यह ध्यान देना होगा कि आप कोई भी कैटेगरी से बिलॉन्ग करते होंगे इसमें मिनिमम आपको 42 T-Score लाना होगा

TST(Typing Skill Test) :

टाइपिंग स्किल टेस्ट सभी पोस्ट वाले के लिए नहीं है अगर आप ने फॉर्म भरा होगा तो फॉर्म भरते समय अगर आपने वैकेंसी को अच्छे से पढ़ा होगा तो आप देखेंगे कि कुछ पोस्ट की लास्ट में लिखा होगा 

कम टाइपिस्ट (Cum-Typist)  इसका मतलब है अगर आप इस पोस्ट को पहले Preference दिए हैं तो इसके बाद आपको लास्ट में इस में टाइपिंग टेस्ट देना होगा  नीचे लिस्ट दे रहा हूं आप देख सकते हैं कि कौन कौन से पोस्ट में टाइपिंग टेस्ट देना होगा

  1. Junior clerk cum typist
  2. Accounts Clerk cum typist
  3. Junior Time Keeper
  4. Senior clerk cum typist
  5. Junior Accounts Assistant cum typist
  6. Senior Time keeper

Note:-  सिर्फ 6 पोस्ट का ही टाइपिंग टेस्ट होगा बाकी पोस्ट का टाइपिंग टेस्ट नहीं होगा तो अगर आपने इन सारी पोस्ट को भरा होगा तो आपको लास्ट में टाइपिंग टेस्ट देना पड़ेगा और टाइपिंग टेस्ट में जो टाइपिंग स्पीड होगा वह है आपका 30(WPM) वर्ड पर मिनट इंग्लिश में और 25(WPM) वर्ड पर मिनट हिंदी में

DOCUMENT VERIFICATION :

सारे एग्जाम खत्म हो जाने के बाद आपका जो अगला प्रोसेस होगा वह डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का है इस स्टेज में आपके सारे एकेडमिक डॉक्यूमेंट को वेरीफाई किया जाएगा उसके साथ साथ अगर आप कोई केटेगरी से बिलॉन्ग करते होंगे जैसे कि ओबीसी, एससी, एसटी तो आपकी सर्टिफिकेट जांच किए जाएंगे अगर इस प्रोसेस में कहीं भी कुछ गलती पाया जाता है तो आपको प्रॉब्लम हो सकती है इसलिए अगर कहीं कुछ डॉक्यूमेंट में प्रॉब्लम हो तो आप पहले ही ठीक करा लीजिए

रेलवे NTPC CBT-1 EXAM PATTERN: 

सीबीटी वन का एग्जाम पैटर्न नीचे दिया जा रहा है अब अच्छे से इसको देख लीजिए

SN SUBJECTS TOTAL
QUESTIONS
TOTAL
MARKS
TIME-DURATION
1 General
Awareness
40 40     90
minutes
2 Maths 30 30
3 GI and
Reasoning
30 30
  Total 100 100

Note:-

  1. सीबीटी वन में प्रत्येक गलत प्रश्न के लिए 1/3 नंबर काटे जाएंगे और अगर आप कोई क्वेश्चन को छोड़ देते हैं यानी कि उसका उत्तर नहीं देते हैं तब आपका एक भी नंबर नहीं कटेगा
  2. PWD  केे लिए  परीक्षा time 120 minutes है

RRB NTPC CBT-2 EXAM PATTERN:

NTPC CBT-2 का एग्जाम पैटर्न नीचे दिया जा रहा है अब अच्छे से इसको देख लीजिए

SN SUBJECTS TOTAL
QUESTIONS
TOTAL
MARKS
TIME-DURATION
1 General
Awareness
50 50 90
minutes
2 Maths 35 35
3 GI and
Reasoning
35 35
  Total 120 120

 CBT-1 SYLLABUS FOR रेलवे NTPC:

रेलवे NTPC SYLLABUS and Imp Books को हम लोग डिटेल से समझेंगे ताकि हमें एग्जाम देने में थोड़ी मदद मिल जाए इसके लिए हमें आपको टॉपिक वाइज बताना पड़ेगा कि कौन से सब्जेक्ट में कितने टॉपिक है या हो सकते हैं तो चलिए आपको डिटेल से जानकारी देते हैं-

Mathematics(RRB NTPC Syllabus-2019) –

गणित विषय में आपको निम्नलिखित टॉपिक को पढ़ना पड़ेगा

  1. अंक प्रणाली
  2. बोडमास
  3. दशमलव
  4. भिन्न
  5. लघुत्तम समापवर्तक तथा महत्तम समापवर्तक
  6. अनुपात एवं समानुपात
  7. प्रतिशत
  8. क्षेत्रमिति
  9. समय तथा कार्य
  10. समय तथा दूरी
  11. सामान्य तथा चक्रवृद्धि ब्याज
  12. लाभ व हानि
  13. सामान्य बीजगणित
  14. ज्यामिति और त्रिकोणमिति
  15. प्रारंभिक सांख्यिकी इत्यादि

General Awareness (रेलवे NTPC SYLLABUS and Imp Books) :

इस विषय में आपको निम्नलिखित टॉपिक को पढ़ना पड़ेगा-

  1. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं
  2. खेल और क्रीड़ा
  3. भारत की कला और संस्कृति
  4. भारतीय साहित्य
  5. भारत के स्मारक और स्थान
  6. सामान्य विज्ञान और जीवन विज्ञान (दसवीं CBSE तक)
  7. भारत का इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम
  8. भारत और विश्व की भौतिक
  9. सामाजिक और आर्थिक भूगोल
  10. भारतीय राजनीति और शासन संविधान और राजनीतिक प्रणाली
  11. भारत के सामान्य वैज्ञानिक एवं तकनीकी विकास सहित अंतरिक्ष और परमाणु कार्यक्रम
  12. संयुक्त राष्ट्र और अन्य महत्वपूर्ण संगठन
  13. भारत और विश्व में बड़े पैमाने पर पर्यावरण के मुद्दों
  14. कंप्यूटर और कंप्यूटर अनुप्रयोग
  15. सामान्य संक्षिप्तया
  16. भारत में परिवहन प्रणाली
  17. भारतीय अर्थव्यवस्था
  18. भारत और विश्व की प्रसिद्ध हस्तियां
  19. ध्वज पोत सरकारी कार्यक्रम
  20. भारत की वनस्पति और जीव
  21. भारत के महत्वपूर्ण सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र में संगठन आदि

General Intelligence and Reasoning(रेलवे NTPC SYLLABUS and Imp Books) : 

इस विषय में आपको निम्नलिखित टॉपिक को पढ़ना पड़ेगा-

  1. अनुरूपता
  2. वरना अनुक्रम एवं संख्या श्रृंखला
  3. कोडिंग और डिकोडिंग
  4. गणितीय संक्रियाएं
  5. समानताएं और अंतर
  6. संबंध
  7. विश्लेषणात्मक तर्क
  8. युक्ति वाक्य
  9. बिना क्रम के रखना
  10. वेन आरेख
  11. पहेली
  12. आंकड़ा पर्याप्तता
  13. कथन निष्कर्ष
  14. कथन निर्णय लेना
  15. नक्शा
  16. आलेखों की व्याख्या इत्यादि

CBT-2 SYLLABUS FOR रेलवे NTPC:सीबीटी 2 का सिलेबस सीबीटी 1 के समान ही है पहला जो एग्जाम होगा cbt1 में वह आपका स्क्रीनिंग का है मतलब छाटनेवाला वाला है और जो cbt2 होगा उसमें आपका सिलेक्शन होगाइसलिए सीबीटी 2 के लिए आप cbt1 का सिलेबस फॉलो कर सकते हैं थोड़ा सा डिफिकल्टी इसमें ज्यादा होगा बस मतलब क्वेश्चन का जो लेबल होगा थोड़ा अच्छा मिलेगा इसमें और ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किया गया है

IMPORTANT BOOKS FOR रेलवे NTPC-2019:

आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम की तैयारी करने के लिए अगर आप कोई किताब खरीदना चाहते हैं तो मैं अपने एक्सपीरियंस के अनुसार से आपको कुछ किताब के नाम को रेकमेंड कर रहा हूं अगर आपको अच्छा लगे तो इन किताबों को खरीद कर अपनी तैयारी खुद से कर सकते हैं-

Mathematics

  1. Arithmetic Subjective and Objective for Competitive Examinations (R.S. Aggarwal) : https://amzn.to/2OVhjkX
  2. Arithmetic Maths (English) with Detailed Video Solutions(Rakesh Yadav) : https://amzn.to/2I12xs8
  3. SSC Mathematics Chapterwise & Typewise Solved Papers 1997 March 2018 Hindi – 2226 (Hindi) : https://amzn.to/2YV7hor

General Science

  1. Lucent General Science : https://amzn.to/2uQRl92
  2. Speedy General Science(625 sets): https://amzn.to/2KgzmDm

GI and Reasoning

  1. Kiran’S Railway Technical, Non Technical And Group ‘D’ Reasoning Chapterwise Solved Papers 1996 To Till Date (Hindi): https://amzn.to/2Kt0qj9
  2. Railway Tarkshakti Prikshan (2017 Edition) : https://amzn.to/2OSQCxa
  3. A Modern Approach to Verbal & Non-Verbal Reasoning : https://amzn.to/2Ke8VhK
  4. Master Reasoning Book Verbal, Non-Verbal & Analytical : https://amzn.to/2uPxkiW

Computer Application

  1. Arihant Computer Awareness(English) : https://amzn.to/2VuI9D4
  2. OBJECTIVE Computer Awareness(English) : https://amzn.to/2UzJdIC
  3. Computer Jaagrukta (Computer Awareness) (Hindi) : https://amzn.to/2WOnhXt

रेलवे group-d पिछला साल का cut-off जाने: https://bit.ly/2CRvZfV

SBI PO कि नई VACANCY जाने: https://bit.ly/2FZzMdl

Apply online for various exam: https://bit.ly/2G0Ov7W

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top