झारखंड में पहली बार झारखंड 9वीं बोर्ड ओएमआर शीट मेंलिया गया और इस साल यानी कि 11 अप्रैल 2019 को में इसका रिजल्ट जारी कर दिया गया ।
कुल 400876 बच्चे एग्जाम दिए जिनमें से 358442 बच्चे पास हुए

New:- JAC 8th class 2020  का रिजल्ट देखें:https://bit.ly/2UBqugx

New :- यहां क्लिक करके JAC 9th class 2020 का रिजल्ट देखें : Click here

परीक्षा के बारे में संक्षिप्त जानकारी9 वीं बोर्ड के लिए इस साल कुल 400876 बच्चों ने परीक्षा दिया था जिसमें से 358000 बच्चे सफल रहे और 42424 बच्चे असफल रहे । इस परीक्षा में कुल 4282 बच्चे अनुपस्थित रहे थे।

झारखंड 9वीं बोर्ड का रिजल्ट 2019

झारखंड का उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल 91.7% रिजल्ट के साथ सबसे आगे रहा । दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल 90.5% के साथ दूसरे स्थान पर रहा, पलामू प्रखंड प्रमंडल 90.3 के साथ तीसरे स्थान पर रहा , संथाल परगना 86.2% के साथ चौथे स्थान पर रहा और पांचवें स्थान पर कोल्हान प्रमंडल का रिजल्ट 84.4% रहा।

जिला के अनुसार वीं बोर्ड का रिजल्ट 2019

  जिला Result(प्रतिशत में)
1 Koderma 95.1
2 Ranchi 93.9
3 Hazaribag 93.5
4 Giridih 92.7
5 Palamu 91.8
6 Gadhwa 91.6
7 Godda 91.4
8 Ramgarh 90.8
9 Chatra 90.7
10 Dhanbad 90.5
11 Khunti 90.4
12 Bokaro 89.4
13 East Singhbhum 88.5
14 Deoghar 88.3
15 Saraikela 87.8
16 Gumla 87.6
17 Simdega 87.3
18 Dumka 85.5
19 Sahebganj 85.2
20 Jamtara 84.4
21 Latehar 83.7
22 Lohardaga 82.7
23 West Singhbhum 76.2
24 Pakud 75.6

रिजल्ट के अनुसार टॉप 10 जिला

  • Koderma (95.1%)
  • Ranchi (93.9%)
  • Hazaribag (93.5%)
  • Giridih (92.7%)
  • Palamu (91.8%)
  • Gadhwa (91.6%)
  • Godda (91.4%)
  • Ramgarh (90.8%)
  • Chatra (90.7%)

9वीं बोर्ड की खास बातें

  • झारखंड में पहली बारझारखंड 9वीं बोर्ड एग्जाम लिया गया
  • यह Exam ओएमआर(OMR) शीट में ऑब्जेक्टिव टाइप का था
  • कुल 400876 बच्चे शामिल हुए
  • 4282 बच्चे अनुपस्थित रहे
  • कुल 358442 बच्चे सफल हुए
  • 42424 बच्चे असफल रहे


JAC 9th Class Result में ग्रेडिंग सिस्टम लागू

इस साल झारखंड 9वीं बोर्ड में ग्रेडिंग सिस्टम लागू किया गया इसका मतलब है कि इस बार आपको परसेंटेज का पता नहीं चलने वाला है आपको ग्रेड का पता चलेगा कुल 5 ग्रेड दिया गया है

  • A+ का मतलब होता है आपका परसेंटेज 80 से लेकर 100 के बीच होगा
  • का मतलब होता है आपका परसेंटेज 60 से लेकर के 80 के बीच होगा
  • का मतलब होता है आपका परसेंटेज 45 से 60 के बीच होगा
  • का मतलब होता है आपका परसेंटेज 33 से 45 के बीच होगा और
  • का मतलब होता है आपका परसेंटेज 33 से नीचे है और इसको फेल(Marginal) माना जाता है
  •  

Promoted का मतलब क्या होता है

इस बार झारखंड 9वीं बोर्ड के रिजल्ट में पास नहीं लिखा गया है उसकी जगह पर प्रमोटेड(Promoted) लिखा गया है अगर आप फेल है तो उसके जगह पर आपको Marginal लिखा हुआ मिल रहा होगा अब मैं आपको जानकारी देता हूं कि प्रमोटेड क्यों लिखा गया प्रमोटेड का मतलब है कि आप प्रमोट कर दिए गए हैं 9th क्लास से 10th क्लास में यानी कि अब आप दसवीं कक्षा में जाने के लायक हैं यानी कि प्रमोटेड हैं और अगर आप किसी सब्जेक्ट में D ला रहे हो यानी कि मार्जिनल है तो आप का रिजल्ट मार्जिन लिखा हुआ या रहा है यानी कि आप 1-2 सब्जेक्ट में फेल है

9वीं बोर्ड का रिजल्ट कैसे चेक करें

  • नौवीं क्लास की रिजल्ट को चेक करने के लिए सबसे पहले आपको झारखंड एकेडमिक काउंसिल का ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करना होगा
  • उसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको अपना रोल कोड और रोल नंबर डालना होगा
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा
  • अगर डिटेल सही रहा तो रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन में दिख जाएगा
  • आप चाहे तो प्रिंट बटन पर क्लिक करके प्रिंट ले सकते हैं

New :- यहां क्लिक करके JAC 9th class 2020 का रिजल्ट देखें : Click here

JAC अध्यक्ष ने जारी किया रिजल्ट11 अप्रैल 2019 को जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने ऑनलाइन रिजल्ट जारी किया इस मौके पर सचिव महेश कुमार सिंह, आईटी हेड कुणाल प्रताप सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे अध्यक्ष ने रिजल्ट पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि बच्चों का रिजल्ट बेहतर रहा और सफलता का प्रतिशत 10 रहा उन्होंने उम्मीद जताई कि बच्चे अगली बार इससे ज्यादा मेहनत करेंगे

JAC का सर्वर डाउन 2019

आपको जानकारी दे दें कि झारखंड 9वीं बोर्ड का रिजल्ट 10 April को जारी करने वाला था लेकिन कुछ प्रॉब्लम के कारण से यह रिजल्ट 11th अप्रैल को जारी किया गया रिजल्ट जारी होने के बाद सर्वर पूरा बिजी रहा जिसके कारण से काफी घंटे तक रिजल्ट देखने में परेशानी आई उसके बाद यह समस्या दूर हुआ और लोग रिजल्ट देख पाए आप से रिक्वेस्ट किया जाता है कि झारखंड बोर्ड का कोई भी रिजल्ट देखना चाहते हो तो आप हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट को ही विजिट करें ऑफिशल वेबसाइट नीचे दिया जा रहा है

JAC Board Official Website:

Jharkhand Academic Council Website: https://jac.nic.in/

New :- यहां क्लिक करके JAC 9th class 2020 का रिजल्ट देखें : Click here

जाने कब आएगा दसवीं क्लास का रिजल्ट : Click here

JAC 8th class का रिजल्ट देखें:https://bit.ly/2UBqu

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top